Banner

हमीरपुर: बीडीसी के उपचुनाव में 32.38 प्रतिशत मतदान

 राठ। टोलारावत गांव में क्षेत्र पंचायत सदस्य के निधन से खाली हुई सीट पर गुरुवार को मतदान कराया गया। उपचुनाव में मात्र 32.38 प्रतिशत मतदान हुआ।



क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रेमरानी का 15 दिसंबर को निधन हो गया था। खाली सीट पर उपचुनाव में प्रेमरानी की बहू राधा नायक व लक्ष्मी रावत ने नामांकन किया था। गुरुवार को गांव के प्राथमिक विद्यालय में दो बूथों पर मतदान कराया गया। नायब तहसीलदार प्रमित सचान ने बताया गांव में पंजीकृत 1201 मतदाताओं में से 389 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतपेटियों को सुरक्षा के बीच ब्लाक में जमा कराया है। शुक्रवार को ब्लाक परिसर में मतगणना कराई जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ