उरई। रात को 10 बजे के बाद शादियों में डीजे बजाने वालों के खिलाफ पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने डीजे संचालकों व गेस्ट हाउस मालिकों के साथ बैठककर यह चेतावनी दी है। कहा गया कि इन दिनों बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं। इससे रात को डीजे बनने पर परीक्षार्थियों को दिक्कत होती है।
परीक्षाओं के साथ-साथ गेस्ट हाउसों के आसपास रह रहे लोगों को हो रही परेशानी को लेकर अमर उजाला ने 19 फरवरी के अंक में खबर को प्रकाशित किया था। इसके बाद जिले भर के थानों में गेस्ट हाउस संचालकों व डीजे संचालकों के साथ बैठक कर उन्हें हिदायत दी कि अगर रात 10 बजे के बाद डीजे बजता सुनाई दिया तो संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कुठौंद में थाना प्रभारी अखिलेश द्विवेदी ने रविवार को क्षेत्र के सभी गेस्ट हाउस संचालकों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि 16 फरवरी से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं प्रारंभ हो गई हैं और यह परीक्षाएं 4 मार्च तक होनी हैं। ऐसे हालात को देखते हुए परीक्षार्थियों का भविष्य देखते हुए आप सभी लोग ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण रखने की कोशिश करें। यदि आदेश की अवहेलना की गई तो आप लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान एसआई राजेश सिंह, एसआई बलराम शर्मा, रिंकू चौधरी,विनीत कुमार,सर्वेश कुमार आदि मौजूद रहे। उधर थाना रामपुरा में भी माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षाओं को लेकर थानाध्यक्ष रामपुरा राजीव कुमार बैस ने नगर व क्षेत्र के डीजे मालिकों को नोटिस देकर चेतावनी दी कि हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं चल रही है। रात्रि की रात्रि दस बजे के बाद डीजे न बजाया जाए। इस दौरान समीम उददीन, दामोदर सिंह, रामवीर आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ