Banner

जालौन में हाईटेंशन लाइन टूटकर गिरी, धू-धूकर जली बाइक, VIDEO:बारिश के बीच स्टेट बैंक के सामने हादसा, पास में ही था पेट्रोल पंप

 जालौन के उरई में सोमवार को रिमझिम बारिश के दौरान स्टेट बैंक के सामने राजमार्ग पर हाईटेंशन लाइन का एक तार टूट कर बाइक पर गिर गया, जिससे बाइक धू धूकर जल उठी। तार को टूटा हुआ देख आसपास के दुकानदार दहशत में आ गये, जिन्होंने तत्काल बिजली विभाग को सूचना दी।



बिजली विभाग को सूचना मिलने के बावजूद भी इसकी सप्लाई बंद नहीं की गई, जिस कारण बड़ी देर तक लोग दहशत में बने रहे। पुलिस को घटना की सूचना मिली तब कहीं जाकर सप्लाई बंद कराई गई। मगर तब तक बाइक जलकर खाक हो चुकी थी। गनीमत यह रही कि पास में बने पेट्रोल टैंक तक यह आग नहीं पहुंची, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

घटना कोतवाली क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक के सामने बने पैट्रोल टैंक के पास की है, जहां पर रिमझिम बारिश के दौरान एक कमजोर हाईटेंशन लाइन का तार तेज हवा के कारण टूट कर जमीन पर जा गिरा। सप्लाई चालू होने के कारण बाइक पर तार के गिरते ही उसने आग पकड़ ली, देखते ही देखते बाइक धू-धू कर जलने लगी।

जमीन पर पानी होने के कारण इस तार ने जमीन पर भी आग लगा दी, जिसे देखकर आसपास के दुकानदार दहशत में आ गये। पेट्रोल टैंक के सामने हाईटेंशन तार से निकलने वाली आग को देखकर पेट्रोल कर्मचारी भी दहशत में आ गये। तत्काल आस पास के दुकानदारों ने इस घटना के बारे में बिजली विभाग को सूचना दी।

हादसे की सूचना पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और उन्होंने विद्युत अधिकारियों को सूचना देकर सप्लाई बंद कराई, तब कहीं जाकर लोगों ने राहत की सांस ली, मगर इस आग के कारण बाइक धू-धू कर जल गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि आए दिन तार टूटने की घटना होती है। इसके बाद भी तारों की मरम्मत विभाग नहीं करवा रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ