Banner

Mahoba News: अधिवक्ताओं ने धरना देकर किया प्रदर्शन

 महोबा। विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला अधिवक्ता समिति आंदोलित है। सोमवार को वकीलों ने कचहरी परिसर में धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त एसडीएम पीयूष जायसवाल को सौंपा। जिसमें मांगों का निस्तारण कराए जाने की मांग की।



जिला अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष इरेंद्र बाबू अनुरागी के नेतृत्व में वकीलों ने एक दिवसीय धरना दिया। अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश के अधिवक्ताओं के लिए पांच लाख रुपये तक का मुफ्त चिकित्सा बीमा कराया जाए। अन्यथा आयुष्मान योजना से जोड़ा जाए। उन्होंने अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति में अधिवक्ताओं के लंबित दावों का शीघ्र भुगतान कराने की मांग की।

महामंत्री अरुण कुमार अरजरिया ने अधिवक्ताओं के बैठने के लिए चेंबर का निर्माण कराए जाने व 60 वर्ष से अधिक आयु के 40 हजार अधिवक्ताओं के लिए पेंशन योजना लागू करने की मांग की। उन्होंने बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश की इन मांगों पर विचार करने की बात कही। धरना प्रदर्शन व ज्ञापन सौंपने वालों में कोषाध्यक्ष संजय सिंह, सुरेंद्र सिंह, गगन कुमार आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ