बांसी (ललितपुर)। ग्राम पंचायत की बैठक में सदस्यों ने आय-व्यय की प्रमाणित प्रतिलिपि न मिलने पर विरोध जताया। उन्होंने कार्यवाही रजिस्टर पर हस्ताक्षर भी नहीं किए। जिसके चलते बगैर किसी निष्कर्ष के बैठक खत्म हो गई।
ग्राम पंचायत के आठ सदस्यों ने पहले ही डीएम से शिकायत की थी की प्रधान बैठक में उपस्थित नहीं होती हैं। उनकी जगह पर प्रतिनिधि बैठक करते हैं और आय-व्यय का विवरण भी नहीं बताया जाता है। उन्होंने आय व्यय का विवरण की प्रमाणित प्रतिलिपि दिलवाने की मांग की थी।
इसके चलते बीते दिन हुई ग्राम पंचायत सदस्यों की बैठक में ग्राम प्रधान प्रेम देवी समय से उपस्थित हो गई। सदस्यों ने ग्राम पंचायत में गठित समितियों का पुर्नगठन करने, प्रत्येक वार्ड में विकास कार्य कराने व मासिक बैठकों की तिथि तय किए जाने की मांग की।
सदस्यों की मांग के बाद भी ग्राम पंचायत सदस्यों को लिखित आय व्यय न मिलने पर सदस्य एकजुटता दिखाते कार्यवाही रजिस्टर पर हस्ताक्षर नहीं किए। इसके चलते बैठक की कार्यवाही अधूरी रह गई। इस दौरान पंचायत सदस्य जगन यादव, शिवभूषण दुबे लकी, यादवेंद्र यादव, कपिल पुलैया, सीताराम गुप्ता,अनिल अहिरवार, रामलाल कुशवाहा, प्रेम कुशवाहा, लल्लू कुशवाहा ग्राम पंचायत सचिव वीरेंद्र बरौदिया, पंचायत सहायक राहुल गुप्ता, मुस्कान सोनी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ