ओरछा। केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आज ओरछा में बेतवा नदी के पुल समेत 6800 करोड़ रुपये लागत की 18 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान उनके साथ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहेंगे। गडकरी सुबह 9.30 बजे नागपुर से विशेष विमान से निकलेंगे तथा 10.45 पर दतिया एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। यहां मां पीतांबरा के दर्शन करने के बाद दोपहर 12 बजे ओरछा पहुंचेंगे। 12.30 बजे श्रीरामराजा सरकार के दर्शन करके 1,.30 बजे होटल बेतवा रिट्रीट में लंच करेंगे। दो से तीन बजे तक वह बेतवा पुल का लोकार्पण व विभिन्न सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। शाम चार बजे दतिया रवाना होंगे तथा दतिया से विशेष विमान से दिल्ली रवाना हो जाएंगे। गडकरी करीब चार घंटे ओरछा में रहेंगे। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी इस समारोह में आना था पर देर शाम तक उनका कार्यक्रम नहीं आया है।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक, प्रहलाद पटेल, गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह के अलावा 16 विधानसभाओं के विधायक व सांसद मौजूद रहेंगे।
0 टिप्पणियाँ