एट थाना क्षेत्र में विरासनी पुलिया के पास बाइक सवार बदमाशों ने एक किसान का रास्ता रोककर उसे चाकू मारकर घायल कर दिया और उससे एक लाख रुपये लूट लिए। किसान मटर बिक्री की रकम लेकर आ रहा था। दुस्साहसिक बदमाशों ने किसान को चाकू मारकर घायल करने के बाद उसका मोबाइल फोन छीनकर नहर में फेंक दिया।
जानकारी के मुताबिक छिरावली निवासी किसान श्याम जी राठौर ने 7 जनवरी को एट में राघवेंद्र मटर व्यापारी के यहां एक लाख रुपये की मटर बेची थी। उसी की एक लाख रुपये रकम लेकर वह बुधवार को शाम को बाइक से घर जा रहा था। रास्ते में मवई और छिरावली के नहर पर विरासनी पुलिया के पास बगैर नंबर की पल्सर बाइक से तीन बदमाश वहां पहुंचे और किसान का रास्ता रोक लिया। इसके बाद वह उसके साथ छीनझपटी करने लगे तो किसान उनसे भिड़ गया। जिससे तैश में आकर बदमाशों ने उसके ऊपर चाकू से कई बार किए जिससे वह घायल होकर गांव की ओर भागा।
इसी दौरान किसान ने मोबाइल से अपने पिता को सूचना दी तो बदमाशों ने उसका पीछा कर मोबाइल छीनकर नहर में फेंक दिया। मौके पर किसान के पिता व गांव के लोग पहुंचे तो घायल अवस्था में उसे कोटरा थाने ले गए। लूट की दुस्साहसिक घटना की सूचना के बाद पुलिस के आला अधिकारी व तीन थानों का फोर्स भी मौके पर पहुंच गया। मुख्य मार्गों की नाकेबंदी कर दी गई लेकिन बदमाशों का पता नहीं चला है। पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा का कहना है कि लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच की जा रही है। बदमाशों की पहचान कर जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ