Banner

Hamirpur News: शहीद हुए जो लाल हमारे, सूरज चंदा से भी प्यारे

 हमीरपुर। रविवार को बलदाऊ मंदिर परिसर में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती की पूर्व संध्या पर बुंदेलखंड अभिव्यक्ति साहित्यिक संस्था के तत्वाधान में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। अध्यक्षता बद्री प्रसाद द्विवेदी ने की। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई। कवियों ने शहीद हुए जो लाल हमारे, सूरज चंदा से भी प्यारे कविताओं से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।



बुंदेलखंड अभिव्यक्ति साहित्यिक संस्था के संस्थापक नारायण प्रसाद रसिक ने कहा कि देश वही बढ़ता जहां चरित्र निगरानी में हो, न्याय मिलता जब सत्य अगवानी में हो। इसी प्रकार कवि लखनलाल जोशी ने अपनी ये जिंदगानी गीत गाकर समा बांधा, वहीं बद्री प्रसाद द्विवेदी ने सुभाष जैसा राष्ट्रीय फूल, प्रकृति फूल बन फूल रहा। अध्यक्ष प्रेमपाल गुप्ता ने कहा कि शहीद हुए जो लाल हमारे, सूरज चंदा से भी प्यारे। वहीं रेवती रमन पाठक, पुष्पेंद्र कृष्ण गुप्ता, डा. जीके द्विवेदी, गणेश विद्यार्थी आदि कवियों ने अपनी रचनाएं सुनाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ