हमीरपुर। इलाहाबाद-झांसी खंड शिक्षक विधान परिषद निर्वाचन आठ केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से हुआ। जिले में 86.84 फीसदी मतदान हुआ है। 1292 के सापेक्ष 170 महिला और 952 पुरुषों ने मतदान किया है। मतदान के बाद मतपेटियों को जिला मुख्यालय में एकत्र कर गणना के लिए कड़ी सुरक्षा में देर रात झांसी भेज दिया गया।
सदर तहसील में बने मतदान केंद्र में जिलाधिकारी डॉ. चंद्रभूषण व एडीएम वित्त एवं राजस्व ने मतदान केंद्रों का जायजा लिया। सभी सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्रों में निरंतर भ्रमण करते रहे।
भरुआ सुमेरपुर संवाद के अनुसार शाम चार बजे तक 211 मतदाताओं के सापेक्ष 193 मतदाताओं ने मतदान किया। कुल 91.4 प्रतिशत मतदान हुआ। राठ संवाद के अनुसार तहसील सभागार में बने पोलिंग बूथ में मतदान कराया गया। पंजीकृत 258 मतदाताओं में से 220 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
सरीला संवाद के अनुसार विकास खंड सरीला में 88 प्रतिशत मतदान हुआ। गोहान्ड़ में 92 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है। मौदहा संवाद के अनुसार मतदान केंद्र तहसील के लगभग सौ मीटर दूर प्रत्याशियों के बस्ते लगाए गए थे। बीजेपी की ओर से सदर विधायक डॉ. मनोज प्रजापति, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि लालाराम निषाद, पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि बाल्मीकि गोस्वामी मौजूद रहे।
कुरारा संवाद के अनुसार एडीएम व एसडीएम सदर ने क्षेत्र पंचायत सभागार में बने पोलिंग बूथ का निरीक्षण किया। वही पोलिंग बूथ में 122 मतदाताओं में केवल 90 मतदाताओं ने ही अपने मत का प्रयोग किया।
0 टिप्पणियाँ