Banner

जालौन के विद्युत विभाग में भ्रष्टाचार का बोल बाला:कनेक्शन के नाम पर ली जा रही रिश्वत, किसान ने CA का रिश्वत लेने का ऑडियो किया वायरल

 यूपी की योगी सरकार भ्रष्टाचारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है, मगर जालौन में विद्युत विभाग में कनेक्शन के नाम पर कर्मचारी जमकर भ्रष्टाचार और रिश्वत ले रहे हैं, कर्मचारियों की इन्हीं हरकतों से परेशान होकर एक किसान ने ऊर्जा भवन में कार्यरत सीए का रिश्वत लेने का ऑडियो वायरल किया है।

इस ऑडियो के वायरल होने के बाद विद्युत विभाग में हड़कंप मच गया। ऑडियो सामने आने के बाद अधिकारी मामले में जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं।



3 हजार रुपए की रिश्वत लेने की बात स्वीकारी

मामला उरई के कालपी रोड स्थित ऊर्जा भवन का है। यहां चार्टर्ड अकाउंट के पद पर कार्यरत मोहन सिंह यादव का एक ऑडियो किसान द्वारा वायरल किया जा रहा है, जिसमें चार्टर्ड अकाउंटेंट ट्यूबवेल कनेक्शन के नाम पर 3 हजार रुपए की रिश्वत लेने की बात स्वीकार कर रहे हैं, जिसमें साफ तौर पर सुना जा सकता है कि चार्टर्ड अकाउंटेंट किस तरह से काम के बदले में रुपए लेने की बात कह रहे है।

ट्यूबवेल कनेक्शन के नाम पर लिए रुपये

इतना ही नहीं किसान के ट्यूबवेल कनेक्शन के नाम पर रुपए लेने के बावजूद भी चार्टर्ड अकाउंट द्वारा उसका काम नहीं किया गया, जिसके बाद परेशान होकर किसान ने बिजली विभाग में कार्यरत सीए मोहन सिंह यादव का ऑडियो वायरल किया है। किसान द्वारा ऑडियो वायरल किए जाने के बाद बिजली विभाग में हड़कंप गया, जिसके बाद अधिकारियों ने भी इस मामले का संज्ञान लेते हुए जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है।

मामला दो-तीन माह पुराना

इस मामले के बारे में अधिशासी अभियंता ने बताया कि मामला दो-तीन माह पुराना है, ऑडियो को उन्होंने सुना है। साथ ही मामले की जांच करते हुए आगे की कार्रवाई की जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ