Banner

शहर में लगातार बढ़ती जा रही आवारा पशुओं की संख्या

 शहर में लगातार बढ़ती जा रही आवारा पशुओं की संख्या,शहर में लगातार बढ़ती जा रही आवारा पशुओं की संख्या

छतरपुर. बीते वर्षों से शहर में आवारा मवेशियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और वह गलियों फिर फिर कर रहने वालों के लिए परेशानी का कारण बन रहे हैं। घरों के बाहर से दिन भर गोवंश के साथ ही सूअर और कुत्तों के चलते लोग परेशान हैं। यह आए दिन लोगों और बच्चों पर हमला कर रहे हैं जिससे लोगों का बाहर बैठना दूभर हो रहा है इसको लेकर कई लोगों ने आवेदन, शिकायतें आदि की गई है और इन पर कार्रवाई करने प बंद कराने की मांग की गई।



जानकारी के अनुसार छतरपुर शहर मेंं सभी ४० वार्डों में सुबह सेलेकर रात में आवारा जानवरों की धमाचौकड़ी रहती है। कभी गोवंश घरों के बाहर खडे रहते हैं तो कभी कुत्ते और सूअरों के झुंड दरवाजे से गुजरते हैं। जिससे लोग न तो घरों के बाहर बैठ पा रहे हैं और घरों के बाहर स्वच्छता रह पा रही है।

हालात हैं कि शहर की मुख्य सड़कें हो या फिर गली मोहल्ले। इन सब पर वर्तमान में आवारा मवेशियों का कब्जा है। हाल यह है कि वाहन चालकों के साथ पैदल चलने वालों को भी इन से बच कर निकलना पड़ रहा हैं। सड़क पर आवारा पशु ट्रैफिक व्यवस्था को भी प्रभावित कर रहे हैं। हैरानी वाली बात यह है कि नपा सड़कों से आवारा पशु पकडऩे के लिए कर्मचारियों की तैनाती का दावा करती है। लेकिन अभी तक कोई भी नपा कर्मचारी आवारा पशुओं को पकड़ते या खदेड़ते नहीं देखा गया। ऐसे में इनकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

हमले कर रहे कुत्ते

शहर में गली मोहल्लों में फिर रहे आवारा कुत्ते राह चलते लोगों पर हमलावर हो रहे हैं। ऐसे में यह बाइक, साइकिल व पैदल आने जाने वालों को अपना निशाना बनाकर काट रहे हैं। कई बाद लोग कुत्तों से बचने के लिए वाहन की रफ्तार बढ़ाते हैं तो वह गिरकर सड़क दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे हैं। कृष्णा कॉलोनी निवासी मुन्नालाल अहिरवार, अमानगंज मोहल्ला निवासी रमन कोरी ने बताया कि वह रात में अपने काम के बाद घर आ रहे थे और इस दौरान घर के पास में कुत्ते न हमला कर दिया। जिससे एक के पैर व दूसरे के हाथ में काट लिया था।

सूअर पालकों पर नहीं कार्रवाई

नगर पालिका द्वारा शहर में आवारा फिर से सूअरों को लेकर इनके पालकों को नोटिस देने की कार्रवाई की थी और इसमें पालकों से अपने जानवरों को पकडऩे और बंधेज करने का उल्लेख किया गया था। लेकिन यह कार्रवाई मात्र नोटिस तक ही सीमित रह गई और अभी भी हर गली मोहल्ले में सूअरों के झुंड आसानी से देखे जा रहे हैं। लेकिन नगर पालिका की ओर से इन्हें पकड़वाने की व्यवस्था नहीं की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ