सागर. अब सागर में भी भारतीय सेना की विभिन्न यूनिटों के जवान नई वर्दी में नजर आएंगे। सेना के जवान जल्द ही डिजिटल कॉम्बैट यूनिफार्म पहनेंगे जो पहले से अधिक आकर्षक व सुविधाजनक होगी।
यह वर्दी खुले बाजार मे नहीं बेंची जा सकेगी क्योंकि 10 वर्ष तक के लिए इसके कॉपीराइट अधिकार भी सेना ने लिए हैं। यह वर्दी सागर में सेना की यूनिट रन कैंटीन पर ही फौजी जवानों को उपलब्ध हो सकेगी। सेना की वर्दी के समान और उससे मिलते- जुलते कपड़ों के बाजार में बेंचे जाने और उससे सुरक्षा संबंधी खतरों को देखते हुए सेना द्वारा गणवेश में बदलाव किया गया है। इस नई गणवेश का अनावरण सेना दिवस के मौके पर सीडीएस द्वारा किए जाने के बाद अब यह सभी यूनिटों को उपलब्ध कराई जा रही है। इसकी डिजाइन का भी बाहरी लोग उपयोग नहीं कर सकेंगे। बाजार में बड़ी संख्या में सेना से मिलते- जुलते और डिजाइन वाले कपड़े चलन में हैं। दुकानों पर भी ऐसे कपड़ों की खुली बिक्री जारी है। जबकि सेना इस पर पाबंदी की चेतावनी भी जारी कर चुकी है। इसका असर नहीं होने पर अब सेना ने वर्दी को नए सिरे से डिजाइन कराया है।
0 टिप्पणियाँ