Banner

Banda News: जमीयत उलमाए हिंद की यूपी की कमान बुंदेलखंड को

 बांदा। जमीयत उलमाए हिंद ने महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए जमीयत का उत्तर प्रदेश का कार्यकारी अध्यक्ष पद बुंदेलखंड को सौंपा है। जमीयत के आला नेतृत्व (कयादत) ने मशहूर मदरसा जामिया अरबिया, हथौरा ( बांदा ) से जुड़े मौलाना अब्दुल रज्जाक बांदवी को उत्तर प्रदेश का कार्यकारी अध्यक्ष (सदर) नियुक्त किया है।



तीन दिन पूर्व विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश) में जमीयत उलमाए हिंद की मजलिसे शूरा (कार्यसमिति) की तीन दिन चली चिंतन बैठक में यूपी समेत कई राज्यों के अध्यक्ष नियुक्त किए गए। बैठक में देश के विभिन्न राज्यों से आए नुमाइंदे शामिल थे।

विचारमंथन के बाद जमीयत के राष्ट्रीय सदर (अध्यक्ष) मौलाना सुहेब कासमी ने मौलाना अब्दुल रज्जाक को उप्र का कार्यकारी अध्यक्ष घोषित किया और नियुक्ति पत्र सौंपा। जमीयत के जिम्मेदार रुक्न (सदस्य) मौलाना हमदुल्ला बख्तियारी सहित मौलाना मुफ्ती नजीब अहमद क़ासमी (हथौरा) आदि मौजूद थे।

उधर, जमीयत के इस फ़ैसले पर बांदा में खुशी का माहौल है। नवाबी जामा मस्जिद व ईदगाह के मुतावल्ली अधिवक्ता डॉ. शेख सादी जमां, वरिष्ठ खिलाड़ी और क्रिकेट एसोसिएशन सचिव वासिफ जमां खां, युवा कांग्रेस नेता केशवपाल, समाजसेवी मुजीब अहमद, हाजी वसीम अहमद, हाजी शब्बीर अली बबलू, हाजी महफूज व हाजी हिफजुर्रहमान, हाजी शाकिर अली आदि ने फ़ैसले का स्वागत किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ