रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु गाड़ी सं. 01891 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी से प्रयागराज छिवकी और 01893 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी से प्रयागराज छिवकी एकतरफा मेला विशेष गाड़ी का संचालन करने का निर्णय लिया गया है।
इन स्पेशल ट्रेनों का संचालन दिनांक 20 जनवरी 2023 को होगा। इसमें 10 सामान्य श्रेणी के कोच होंगे और 2 एसएलआर यानी स्लीपर कोच, कुलमिलाकर 12 कोच होंगे।
गाडी संख्या 01891 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी से प्रयागराज छिवकी सुबह 09 :15 पर प्रस्थान करेगी, उसके बाद निवाड़ी, मऊ रानीपुर, हरपालपुर, कुलपहाड़, महोबा 11:34-11:36, बाँदा जं 12:45-12:50, अतर्रा, चित्रकूट, मानिकपुर जं. 15:05-15:10, पनहाई, डभौरा, कटइया डंडी, बरगढ़, मझियारी, शंकरगढ़, लोहगरा, मदरहा, जसरा, इरादतगंज, प्रयागराज छिवकी शाम 05:50 पर पहुंचेगी।
गाडी संख्या 01893 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी से प्रयागराज छिवकी शाम 7 बजे प्रस्थान करेगी, उसके बाद निवाड़ी, मऊ रानीपुर, हरपालपुर, कुलपहाड़, महोबा 21:56-21:58, बाँदा जं 23:10-23:15, अतर्रा, चित्रकूट 00:45-00:47, मानिकपुर जं. 01:40-01:42, पनहाई, डभौरा, कटइया डंडी, बरगढ़, मझियारी, शंकरगढ़, लोहगरा, मदरहा, जसरा, इरादतगंज, प्रयागराज छिवकी देर रात 04:40 पर पहुंचेगी।
0 टिप्पणियाँ