चित्रकूट के मऊ थाना क्षेत्र में मंदिर में पूजा करने गई मां-बेटी की चेन खींचकर आरोपी फरार हो गए। पीड़िता जब तक समझ पाती तब तक आरोपी भाग चुके थे। उन्होंने थाने पहुंचकर तहरीर दी है। पुलिस तहरीर के आधार पर आरोपियों की तलाश करने में जुटी हुई है।
पीड़िता प्रश्रा मिश्रा निवासी रेरुआ ने बताया कि वह अपनी बेटी के साथ आनंदी माता मंदिर में पूजा करने आई थी। जलहरी के लिए नल से पानी लेकर पहुंची तो लगा कि गले से किसी ने कुछ खींच लिया है। मंदिर में भीड़ होने की वजह से वह पहले तो कुछ समझ नहीं पाई। बाहर आकर देखा तो गले से चेन गायब थी।
हाल ही में हनुमान मंदिर, गायत्री मंदिर के ताले टूटे थे बताया कि उसकी पुत्री के गले से भी मंगलसूत्र किसी ने चोरी कर लिया। इसकी सूचना पुलिस दी गई। मौके पर पहुंचे एसआई कमलेश कुमार ने घटना की जानकारी ली। विचित्र वीर हनुमान मंदिर के पुजारी व प्रबंधक वेद प्रकाश शुक्ला ने बताया कि यहां पर कई चोरियां हो गई हैं। अभी हाल ही में हनुमान मंदिर, गायत्री मंदिर के ताले टूटे थे।
बताया कि मंदिर प्रांगण में अवांछित लोग टहलते रहते हैं। इससे सुरक्षा व्यवस्था बहुत ही आवश्यक है। मामले में मऊ थाने में तहरीर दी गई है। अभी तक मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ है। थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि जांच करके कार्रवाई की जाएगी।
साभार- भास्कर
0 टिप्पणियाँ