Banner

गुटखा फैक्ट्रियों में छापा, दो करोड़ रुपये का माल समेत तीन कारोबारी गिरफ्तार

गुटखा बनाने की 8 मशीनें जब्त, 8 ड्रम केमिकल रिफाइन्ड भी बरामद

जिले में प्रशासन और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पुलिस के साथ अवैध गुटखा फैक्ट्रियों में छापेमारी की। दो करोड़ रुपये कीमत का गुटखा बरामद करते हुए मौके से तीन कारोबारी गिरफ्तार किए गए। जिले के सुमेरपुर कस्बे में अवैध गुटखा फैक्ट्रियों के कारोबार की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक भरत कुमार ने पुलिस बल के साथ एसडीएम सदर के नेतृत्व में प्रेमनारायण गुप्ता के घर पर छापेमारी की। यहां से भारी मात्रा में गुटखा व गुटखा बनाने की सामग्री बरामद की गई। पुलिस ने अवैध गुटखा के कारोबार में शामिल करीब ग्यारह लोगों के मकान भी सीज किए।



अवैध गुटखा के कारोबार में फरार दस आरोपितों पर भी मुकदमा दर्ज एसपी शुभम पटेल ने रविवार को बताया कि सुमेरपुर कस्बे के ऊंछा थोक मुहाल निवासी प्रेमनारायण गुप्ता, गुरुगुज मुहाल निवासी प्रदीप कुमार गुप्ता व नई बस्ती सुमेरपुर निवासी आशीष कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर 485 बोरा तम्बाकू, 28 बोरा कटी सुपारी, 58 बोरी सफेद पन्नी, 34 बोरी रैपर रोल, अवैध गुटखा बनाने की 8 मशीनें, दो इलेक्ट्रानिक कांटे, केमिकल भरी 6 पीपे, केमिकल रिफाइन्ड 8 ड्रम समेत दो करोड़ रुपये कीमत का माल और अन्य सामग्री बरामद की गई है।

बताया कि इस कार्रवाई में राकेश गुप्ता, दिनेश गुप्ता, मुन्नीलाल गुप्ता, ऋतिक उर्फ मोनू गुप्ता, गोलू उर्फ अटल गुप्ता, अरविन्द कुमार गुप्ता, सिसोलर निवासी सोनू गुप्ता, सुमेरपुर निवासी लड्डू गोपाल गुप्ता, जगत बाबू गुप्ता व आदित्य गुप्ता फरार है, जिनकी तलाश कराई जा रही है। एसपी ने बताया कि छापेमारी में बरामद अवैध गुटखा व अन्य सामग्री को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग व वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर सैम्पल लिए है। आरोपितों के खिलाफ मामले दर्ज कर गिरफ्तार तीन आरोपियों को जेल भेजा गया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ