सीएम योगी आदित्यनाथ 5 जुलाई को चित्रकूट पहुंचेंगे। वह सेहरिन गांव में पौधरोपण करेंगे। परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। रविवार को डीएम शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने तैयारियों को लेकर बैठक की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जिसको जो कार्य दिया गया है, वह जल्द पूरा करें। जिसकी ड्यूटी जहां पर लगाई गई है, वहीं पर कार्य करे।
डीएम ने कहा कि अधिकारी अपने विभाग से कार्य कराना सुनिश्चित करें। किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। पुलिस विभाग से समन्वय बनाकर कार्य करें। समय रहते हुए सभी कार्य कर लिया जाए। अधिकारी पास बनवा लें। यहां पर मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, अपर जिलाधिकारी कुंवर बहादुर सिंह, अपर जिला अधिकारी (न्यायिक) वंदना वंदिता श्रीवास्तव एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
साभार- भास्कर
0 टिप्पणियाँ