Banner

हमीरपुर : हाईवे में लोडर व आपे की भीषण भिड़ंत, आठ की मौत

कानपुर सागर हाईवे 34 में मौदहा कोतवाली क्षेत्र के मकरांव गांव के निकट बुधवार शाम करीब पांच बजे लोडर व आटो में सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में पिता और उसकी दो पुत्रियों समेत आठ लोगों की मौत हो गई।आटो सवार गंभीर घायल आठ लोगों को मौदहा सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। इस ह्दयविदारक घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त कर अधिकारियों को हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं।



बुधवार को मौदहा कस्बे से सवारियां लेकर आटो सुमेरपुर कस्बे आ रहा था। वहीं मुख्यालय से आम लादकर लोडर मौदहा की ओर जा रहा था। तभी हाईवे में मकरांव गांव के पास बेकाबू लोडर आटो से सीधे जा भिड़ा। घटना इतनी भयंकर थी कि आपे व लोडर के चीथड़े उड़ गए। घटना के बाद पहुंची पुलिस ने हादसे के शिकार सभी को सीएचसी भेजा। हादसे में थाना सुमेरपुर क्षेत्र के पचखुरा निवासी श्यामबाबू (45) उसकी पुत्री दीपांजलि (7) व भतीजी रागिनी (15) इंगोहटा गांव निवासी पंचा (65), इंगोहटा निवासी आटो चालक राजेश वर्मा (25) व रजुलिया (45) भौनिया निवासी सिद्धा उर्फ श्यामबाबू (40), व बिहार प्रांत के छपरा निवासी विजय कुमार (30) की मौत हो गई।

वहीं मृतक श्यामबाबू की पत्नी ममता (40) उसका बेटा सूर्यांश (डेढ़ साल) निवासी पचखुरा, जनपद महोबा के खरेला निवासी प्रमोद (20), थाना कुरारा के सरसई निवासी नीरज (16), थाना मुस्करा के इमिलिया निवासी जयकिशोर प्रजापति का छह वर्षीय बेटा मानव, कुलदीप (30), इंगोहटा निवासी प्रियंका (16) को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया है। मृतकों में श्यामबाबू अपने परिवार के साथ थाना मुस्करा के इमिलिया गांव स्थित अपनी ससुराल में एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। वहीं बिहार प्रांत के छपरा निवासी विजय सीसीटीवी कैमरा लगाने का काम करता था। वह मौदहा कस्बे की एक बैंक में कैमरा लगाकर आटो से लौट रहा था। जिलाधिकारी डॉ.चंद्रभूषण व पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल और विधायक मनोज कुमार प्रजापति ने सीएचसी पहुंच घायलों की जानकारी ली।



साभार- बुंदेलखंड न्यूज़ 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ