Banner

Mother Child Hospital बने चार साल हो गए किन्तु अब तक नहीं हो पाया लिफ्ट का काम


हीरों के लिए 'सांसें' छीनने की तैयारी:बकस्वाहा जंगल से 3.42 करोड़ कैरेट के हीरे निकालने के लिए काटे जाएंगे 2.15 लाख पेड़; बचाने के लिए 50 से अधिक संगठन लामबंद, पेड़ काटे तो होगा चिपको आंदोलन

सागर

छतरपुर जिले के बकस्वाहा की बंदर हीरा खदान के लिए जंगल काटे जाने का विरोध बढ़ता जा रहा है। सरकार 3.42 करोड़ कैरेट हीरों के लिए इस जंगल के 2.15 लाख पेड़ कटवाने की तैयारी कर रही है। इन्हें बचाने के लिए आंदोलन होने लगा है। देशभर के लोगों ने सोशल मीडिया पर 'सेव बकस्वाहा फॉरेस्ट' अभियान शुरू किया है। 50 से अधिक संस्थाएं इसके विरोध में लामबंद हुई हैं। फिलहाल, कोरोना संक्रमण को देखते हुए जंगल बचाने का विरोध सोशल मीडिया पर चल रहा है। जैसे ही, संक्रमण की स्थिति में सुधार होगा, लोग बकस्वाहा पहुंचेंगे। यहां जंगल बचाने के लिए जरूरत पड़ी, तो चिपको आंदोलन भी होगा

Banda: कृषि यूनिवर्सिटी में 18 में से 11 पदों पर एक ही जाति की नियुक्ति पर BJP विधायक ने उठाए सवाल

तीसरी लहर की तैयारी में लापरवाही:क्रिटिकल वार्ड के लिए न मशीनें, न ही दवा आईं

छतरपुर

कोविड की तीसरी लहर सबसे अधिक 15 साल तक के बच्चे पर असर करेंगी। इस बात को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग को इससे निपटने की सभी तैयारी जल्द कर लेना चाहिए है। पर विभाग ने अब तक जिला अस्पताल में क्रिटिकल वार्ड का निर्माण शुरू किया है और न ही मशीन व दवाओं की खरीदी शुरू हुई है। अब तक केवल कागजी घाेड़े दाैड़ रहे हैं। तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए जिला अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 15 साल तक के बच्चों को इलाज देने के लिए स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू), न्यू नेटल हाई डिपेंसी यूनिट (एनएचपीयू), पीडियाट्रिक इंट्रनशिप केयर यूनिट (पीआईसीयू), डिस्ट्रिक्ट अर्ली इंटरवेंशन सेंटर (डीईआईसी) का निर्माण होना है।

मानसून का इंतजार खत्म:छतरपुर में आया मानसून, तेज बारिश होने का इंतजार

छतरपुर

करीब एक पखवाड़ा आसमान में लगातार बादलों का डेरा है। इसी के चलते गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात करीब एक घंटे अच्छी बारिश हुई। वहीं शुक्रवार सुबह भी रिमझिम फुहारें गिरीं। रात में और सुबह बारिश होने पर शुक्रवार को दिन और रात दोनों के तापमान में गिरावट रही

खाद्यान्न व केरोसिन वितरण में अनियमितता:राशन बांटने में अनियमितता करने वाले की जमानत निरस्त

छतरपुर

शासकीय उचित मूल्य की दुकान से खाद्यान्न व केरोसिन वितरण में अनियमितता करने वाले ठकुर्रा गांव के विक्रेता केदार बाबू की अग्रिम जमानत लवकुशनगर के अतिरिक्त अपर सत्र न्यायाधीश गिर्राज प्रसाद गर्ग की न्यायालय ने निरस्त कर दी है।

जिला अभियोजन मीडिया प्रभारी ने बताया कि ठकुर्रा गांव में शासकीय उचित मूल्य की दुकान के विक्रेता केदार बाबू चतुर्वेदी व सहायक विक्रेता राजाजू बुंदेला द्वारा खाद्यान्न सामग्री वितरण में अनियमितता की जानकारी सामने आने पर एसडीएम द्वारा जांच अधिकारियों का दल गठित करते हुए कराई गई

Mahoba: प्रशासनिक अधिकारी का ऑडियो वायरल

जिले भर में प्रदर्शन:बैलगाड़ी रैली निकाल कर पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत का कांग्रेस ने किया विरोध

छतरपुर

प्रदेश में डीजल-पैट्रोल और गैस के आसमान छूते दामों के खिलाफ शुक्रवार को नगर में युवा कांग्रेस कमेटी ने बैलगाड़ी और साइकिल रैली निकाली। यह रैली पुरानी तहसील से पुराने बस स्टैंड तक निकाली गई। कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार होश में आओ आदि के नारे लगाए। इस रैली में दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए

सांसद को नजरअंदाज करने का आरोप:सांसद डाॅ. वीरेंद्र खटीक दिल्ली पहुंचे, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से करेंगे शिकायत

छतरपुर

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष द्वारा द्वारा घोषित कार्यसमिति का विरोध शुरू हो गया है। प्रदेश कार्यसमिति में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार को में विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है। इससे सांसद और उनके समर्थक असंतुष्ट हैं। सांसद प्रतिनिधि धीरेंद्र नायक ने राष्ट्रीय संगठन महामंत्री मंत्री बीएल संतोष को ट्वीट किया है।

इसमें सांसद प्रतिनिधि ने लिखा है कि डाॅ. वीरेंद्र कुमार को स्थाई आमंत्रित सदस्य बनाया जाना चाहिए। वे खटीक समाज का प्रतिनिधित्व करते हैं। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य हैं। लगातार सात बार से लोकसभा के सदस्य हैं। क्या उन्हें स्थाई आमंत्रित सदस्य नहीं बनाया जाना चाहिए।

डाॅ. वीरेंद्र कुमार फिलहाल दिल्ली पहुंच गए हैं। इस संबंध में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से प्रदेश अध्यक्ष की शिकायत करेंगे। दरअसल खजुराहो औऱ टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र में पार्टी के अंदर गुटबाजी को हवा दी जा रही है। जो कार्यकर्ता शिवराज समर्थक हैं, उन्हें नजरअंदाज कर प्रदेश अध्यक्ष के प्रति व्यक्तिगत निष्ठा दिखाने वालों को महत्व दिया जा रहा है।

मास्क है मजाक नहीं:16793 पॉजिटिव, 886 मौतें, आज से पूरा शहर अनलॉक, संकल्प लें- बगैर मास्क के घर से न निकलें

सागर

शहर अनलॉक होते ही बाजार में भीड़ उमड़ने लगी है। लेकिन लोग कोरोना का खौफ भूलकर बिना मास्क से घूम रहे हैं। कई लोगों ने मास्क पहना जरूर था, लेकिन मजाक समझकर। किसी के मुंह पर मास्क नहीं था तो कोई मुंह और नाक दोनों पर मास्क नहीं पहने हुए था। कोरोना अभी गया नहीं है थमा है

Corona Period में गोशालाओं की बदहाली देख मदद के लिए सामाजिक संगठनों ने बढ़े अपने हाथ

शिक्षक भर्ती में नया विवाद:मैरिट सूची में शामिल फार्मेसी के अभ्यर्थी को बायोलॉजी पढ़ाने के लिए बता रहे अपात्र

सागर

तीन साल से चल रही शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में अब एक नया विवाद खड़ा हो गया है। शिक्षक पात्रता परीक्षा में मेरिट में आए फार्मेसी, माइक्रोबायोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी और बायोकेमिस्ट्री के अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के दौरान अमान्य कर बाहर कर दिया गया है। अब ये चयनित शिक्षक सरकारी स्कूलों में नहीं पढ़ा पाएंगे

दमोह जिला अस्पताल में अटकी लिफ्ट:बच्चे को दूध पिलाने महिलाओं को रोज 6 बार चढ़ना पड़ती हैं 85 सीढ़ियां

दमोह

जिला अस्पताल परिसर के अंदर तीन फ्लोर की मदर चाइल्ड हॉस्पिटल बने चार साल हो गए हैं। लेकिन लिफ्ट का काम अब तक नहीं हो पाया है। ऐसे में उन गर्भवती महिलाओं के सामने मुसीबत खड़ी हो जाती है। जिनकी डिलिवरी सीजर ऑपरेशन से होती है और उनके बच्चे एसएनसीयू वार्ड में भर्ती होते हैं। दरअसल इस अस्पताल के सेकंड फ्लोर पर एसएनसीयू वार्ड स्थित है।

लेटलतीफी:दो वर्ष पहले सर्वे में चिन्हित किए थे 4445 आवासहीन लोग, जारी नहीं किया टारगेट

सेंवढ़ा

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के ऐसे परिवार जिनके पास रहने के लिए पक्का मकान नहीं है, उन्हें केंद्र सरकार द्वारा आवास हेतु मजदूरी समेत लगभग डेढ़ लाख रुपए दिए जा रहे हैं, ताकि वह आवास का निर्माण करा लें। इस योजना के तहत सेवढ़ा ब्लॉक में पहले और दूसरे चरण में 1600 आवास 2019 ही बन कर तैयार हो चुके थे। तीसरे चरण में 400 आवास 2020 में बनाए गए

आपका Bundelkhand Troopel टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ