Banner

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने गौ-शाला का किया शिलान्यास

भोपाल: गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया जिले के ग्राम भागौर में 42 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाली गौ-शाला का भूमि-पूजन एवं शिलान्यास किया। उन्होंने 42 लाख 46 हजार रुपये की राशि से निर्मित होने वाले अन्य निर्माण एवं विकास कार्यों की भी आधारशिला रखी।


मंत्री डॉ. मिश्रा ने गत दिवस दतिया में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि दतिया के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जायेगी। उन्होंने एक अप्रैल, 2021 से 67 लाख रुपये की राशि के 11 निर्माण कार्य कराये जाने की स्वीकृति भी प्रदान की। डॉ. मिश्रा ने 14 लाख 65 हजार रुपये की राशि से 55 हितग्राहियों को लाभान्वित किया। कपिलधारा योजना अंतर्गत 10 हितग्राही, नंदन फलोद्यान योजना में 6 हितग्राही और मेढ़-बँधान योजना में 39 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।

डॉ. मिश्रा ने कहा कि जन-कल्याण के लिये न केवल विकासात्मक कार्य निरंतर रूप से जारी रहेंगे, बल्कि प्रत्येक वर्ग के आर्थिक सशक्तिकरण के लिये भी विभिन्न प्रकार की हितग्राहीमूलक योजनाओं से लोगों को लाभान्वित किया जायेगा।

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ